NEWS

Covid-19: (फेस्टिवल सीजन में खौफ) भारत पहुंचे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 का ये हैं कॉमन लक्षण, जुकाम



Covid-19: (फेस्टिवल सीजन में खौफ) भारत पहुंचे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 का ये हैं कॉमन लक्षण, ना समझें सर्दी-जुकाम:-

#ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट BA.5.1.7 और BF.7 को कोविड-19 का सबसे नया स्ट्रेन माना जा रहा है. भारत में भी BF.7 का एक मामला सामने आ चुका है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेस्टिवसीजन में जरूरी है कि लोग खास सावधानियां बरतें. इन नए वेरिएंट्स को काफी संक्रामक माना जा रहा है और दिवाली के दौरान कोरोना की नई लहर आने को लेकर चिंता जताई जा रही है. 
#कोरोनावायरस महामारी ने पूरी दुनिया को ही बदल कर रख दिया है. भारत में बीते कुछ महीनों से जहां लोगों ने यह मान लिया था कि अब कोरोना महामारी पूरी तरह के खत्म हो चुकी है. वहीं,लोगों के इस भरोसे को झुठलाते हुए कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है. भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना के दो नए वैरिएंट सामने आए हैं जो ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं. इन नए सब-वैरिएंट्स के नाम BA.5.1.7 और BF.7 है.  इन नए वैरिएंट्स को काफी संक्रामक माना जा रहा है और त्योहार के कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. #amicron #crononavirus #coronanews #coronaupdate #festiveseason #coronaviral #news #todaynews #india #varients #viralnewstoday #viralvideo #viralnews